Tour and travel best places for train safari in India

अपनों के साथ नई जगहों को एक्सप्लोर करना और अलग-अलग एक्टिविटी करने में मजा बहुत आता है. जैसे कि कई लोग जंगल सफारी जाना पसंद करते हैं. वहीं पर कुछ लोग ट्रेन सफारी बहुत पसंद करते हैं. इसका अपना ही अलग मजा होता है. ट्रेन खूबसूरत जगहों से होकर गुजरती है, वह प्रकृति का नजारा बहुत ही मनमोहक होता है.

इस यात्रा के लिए विशेष तरह से ट्रेन को डिजाइन किया जाता है, जिनमें बड़े शीशे वाले कोच होते हैं, जिससे यात्री बाहर के दृश्यों को आसानी से देख सते हैं. इस दौरान जंगल, चाय के बागान, जंगल और कई तरह के सुंदर दृश्य देखने को मिलते हैं. अगर आप भी ट्रेन सफारी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए देश में इन जगहों पर जा सकते हैं.

दुधवा और कतर्नियाघाट के बीच

उत्तरप्रदेश में दुधवा और कतर्नियाघाट के बीच ट्रेन सफारी उपलब्ध है. जिसमें पर्यटक विस्टाडोम कोच में बैठकर जंगल की सैर का आनंद ले सकती हैं. यह दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के बीच लगाई जाती है. इस यात्रा के दौरान उन्हें हाथी, हिरणों, बाघों और दूसरे कई वन्यजीवों को करीब से देखने को मिलेगा. इनमें सफर करने की टिकट कोच के मुताबिक अलग होती है.

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को टॉय ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है. यह पश्चिम बंगाल राज्य में न्यू जलपाईगुड़ी से लेकर दार्जिलिंग चलाई जाने वाली नैरो गेज रेलवे है. जिसके लंबाई 78 किलोमीटर है. यह पहाड़ी इलाकों में चलाई जाती है, जिससे आपको यहां पर पहाड़ों, हरे-भरे चाय के बागानों और कंचनजंगा के मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है. इसकी टिकट ऑनलाइन और काउंटर दोनों तरह से ली जा सकती है.

मुंबई और पुणे

मुंबई और पुणे के बीच भी विस्ट विस्टाडोम ट्रेन डेक्कन एक्सप्रेस और प्रगति एक्सप्रेस की सुविधा उपलब्ध है. यहां के आपको प्रकृति के बहुत सुंदर दृश्य दिखाई देते हैं. विस्टाडोम ट्रेन के कोच में बड़ी खिड़कियां और कांच की छत होती है, इसलिए यहां से दृश्य बहुत की सुंदर लगता है. साथ ही उनके कोच में पुशबैक सीटें होती हैं, जो सफर के दौरान आरामदायक रहती हैं. अगर आप भी ट्रेन सफारी करने के प्लान बना रहे हैं तो यह तीन आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी.

Leave a Comment